मासिक कथक संध्या
विगत 30 माह में प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को अनवरत कथक संध्या का आयोजन किया गया और भविष्य में भी इसे सक्रियता प्रदान की जाती रहेगी। इस कथक संध्या में प्रतिभावान, उद्दीयमान कलाकारों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। जिसमें लगभग 250 संस्थान के विद्यार्थियों एवं 261 कथक नृत्य से जुड़े कुशल कलाकारों द्वारा प्रस्तुति प्रदान कर नृत्य शैली को विस्तार दिया गया।